- वर्षों की बुँदे गोलाकार होती है, क्योंकि-
उत्तर- पृष्ठ तनाव के कारण
- तेल जल के तल पर फेल जाता है, क्योंकि-
उत्तर- तेल का तल तनाव, पानी से कम है
- पानी की बुँदे गोलाकार है, इसका कारण है-
उत्तर- पृष्ठ तनाव
- नैनोद्रव्यों का सर्वाधिक महत्वपूर्ण गुण होता है-
उत्तर- तापमान
- द्रव बूँद की संकुचित होकर न्यूनतम क्षेत्र घेरने की प्रवृति का कारण होता है-
उत्तर- पृष्ठ तनाव
- मिटटी का तेल पानी के उपर इसलिए तैरता है क्योंकि-
उत्तर- उसका घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है
- यदि साबुन के दो भिन्न भिन्न व्यास के बुलबुलें को एक नली के द्वारा एक दुसरे के संपर्क में लाया जाए, तो क्या घटित होगा?
उत्तर- छोटा और छोटा तथा बड़ा और बड़ा होता जाएगा
- बत्ती वाले स्टोव में कैरोसिन के बत्ती में ऊपर चड़ने का कारण क्या है?
उत्तर- पृष्ठ तनाव
- एक केश्नाली में जल की अपेक्षा एक तरल अधिक ऊँचाई तक चड़ता है, तो इसका कारण है-
उत्तर- तरल का पृष्ठ तनाव जल की अपेक्षा ज्यादा है
- जब किसी झील की तली से ऊपर उठकर वायु बुलबुला उपरी सतह तक आएगा तो उसका आकर-
उत्तर- बड़ जायेगा