- सोनार प्रयोग में लाया जाता है-
उत्तर- नौ संचालकों के
- महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए किस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- सोनार
- ‘एनिमोमिटर’ द्वारा किसका मापन किया जाता है?
उत्तर- पवन वेग
- सोनार में हम प्रयोग करते है-
उत्तर- पराश्रव्य तरंगो का
- ध्वनि की तीव्रता को मापने वाला यन्त्र है-
उत्तर- एनिमोमिटर
- वह थर्मामीटर जो 2000 डिग्री सेल्सियस मापने हेतु उपयुक्त हो, वह है-
उत्तर- पूर्ण विकिरण पाईरोमीटर
- मेनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है?
उत्तर- गैसों का दाब
- पाईरोमीटर किसकी मापन में प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- उच्च ताप के
- पाईहिलियोमीटर का प्रयोग किसे नापने में किया जाता है?
उत्तर- सोलर रेडिएशन को
- वायुमण्डलीय दाब को नापने में किस यन्त्र का प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- बैरोमीटर