1 मौसम विज्ञान सम्बंधी प्रेषण के लिये किसको गुब्बारों में भरने में उपयोग में लाया जाता है?
उत्तर- हीलियम
2- कार्बोरेण्डम हैं-
उत्तर- Sic
3- पेन्सिल का लेड किसका बना होता है-
उत्तर- ग्रेफाइट
4- ब्लीचिंग चूर्ण का प्रयोग मुख्य रूप से होता है-
उत्तर- जल को विसंक्रमित करने के लिए
5- ओजोन का उपयोग किया जाता है?
उत्तर- रोगाणुओं के रूप में, पीने के जल के शुद्घिकरण में एवं विरंजक के रूप में
6- कौन-सी गैस कुटबॉल ब्लैडर से सबसे शीघ्र निकलेगी-
उत्तर- H2
7- कौन एक ताप एवं विद्युत का अच्छा चालक है?
उत्तर- ग्रेफाइट
8- जो गैस आग बुझाने के काम में आती हैं, वह है-
उत्तर- कार्बन डाइ ऑक्साइड
9- कौन-सी एक अधातु है, जो सामान्य तापक्रम पर तरल है?
उत्तर- ब्रोमीन
10- एक निष्क्रिय गैस जिसकी खोज पृथ्वी पर होने से पहले सूर्य पर हुई थी, हैं-
उत्तर- He