मध्यप्रदेश (MP GK) के शिक्षा से सम्बंधित अति महत्वपूर्ण परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन। इस लेख में मध्यप्रदेश के शिक्षा से सम्बंधित MPPSC, MPSI, MP-Police, Vyapam (व्यापम) आदि की परीक्षा के विगत वर्षों (Old Paper) में आए पेपर से लिए गए Most Important Madhya Pradesh Education One Liner Questions and Answers है।
यह लेख आपको आपकी MP GK के शिक्षा के भाग को अच्छे से याद करने में मददगार है। यहाँ आपको मध्यप्रदेश के शिक्षा से बनने वाले सर्वाधिक (Maximum) प्रश्नोत्तरी (Questions) के बारे में जानकारी मिलेगी।
Madhya Pradesh Education One Liner Questions and Answers
1 मध्य प्रदेश के किस जिले में भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान स्थित है ?
उत्तर भोपाल
2 हिंदी क्षेत्र का प्रथम राज्य नाट्य विद्यालय कहां खोला गया ?
उत्तर भोपाल
3 मध्य प्रदेश का नवीनतम महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया है ?
उत्तर उज्जैन
4 मध्यप्रदेश में हिंदी विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की जानी है ?
उत्तर भोपाल
5 मध्यप्रदेश का कौनसा शहर देश का ऐसा पहला शहर है जहां दो उच्च स्तरीय राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थाओं(IIT एवं IIM) वाला शहर बना है ?
उत्तर इंदौर
6 एशिया में प्रथम शारीरिक विश्वविद्यालय किस जिले में स्थापित किया गया ?
उत्तर ग्वालियर
7 बौद्ध विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश के किस स्थान पर स्थापित किया जा रहा है |
उत्तर सांची
8 मध्य प्रदेश का एकमात्र यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय कहां है ?
उत्तर बुरहानपुर
9 डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय किस विश्वविद्यालय का परिवर्तित नाम है |
उत्तर सागर विश्वविद्यालय
10 मध्य प्रदेश का सर्वाधिक शिक्षित जिला कौन सा है ?
उत्तर जबलपुर
11 मध्य प्रदेश का न्यूनतम प्रतिशत का साक्षरता जिला कौनसा |
उत्तर अलीराजपुर
12 प्रदेश का समाज कार्य महाविद्यालय कहां है ?
उत्तर इंदौर
13 किस नगर में दो विश्वविद्यालय हैं ?
उत्तर जबलपुर
14 गजरा राज चिकित्सा महाविद्यालय कहां है |
उत्तर ग्वालियर
15 प्रदेश का एकमात्र दंत चिकित्सा महाविद्यालय कहां है ?
उत्तर इंदौर
16 प्रदेश का एकमात्र नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज कहां स्थित है ?
उत्तर इंदौर
17 मध्यप्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों के विकास प्रक्रिया में विद्यालयों को भागीदार बनाने के लिए कौन सी योजना प्रारंभ की गई ?
उत्तर शंखनाद योजना
18 मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम की स्थापना कब की गई ?
उत्तर 1968
19 माध्यमिक शिक्षा मंडल का कार्यालय कहां है |
उत्तर भोपाल
20 शिक्षा गारंटी योजना कब प्रारंभ की गई ?
उत्तर 1 जनवरी 1997
21 डॉक्टर अंबेडकर राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान संस्थान कहां स्थित है ?
उत्तर महू
22 देश का इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का प्रथम केंद्र कहां स्थापित किया गया ?
उत्तर भोपाल
23 मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा अनुदान आयोग का मुख्यालय कहां है ?
उत्तर भोपाल
24 मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी कब से प्रकाशन का कार्य कर रही है ?
उत्तर 1969
25 मध्य प्रदेश में निजी क्षेत्र में पहला पत्रकारिता महाविद्यालय कहां स्थापित किया गया ?
उत्तर इंदौर
26 मध्यप्रदेश में सैनिक स्कूल कहां है ?
उत्तर रीवा
27 माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की स्थापना कब की गई ?
उत्तर जनवरी 1991
28 मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा अनुदान आयोग की स्थापना कब की गई ?
उत्तर 1973
29 कस्तूरबा गांधी विधालय योजना लागू की गई |
उत्तर 2005
30 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय का मुख्यालय कहां है |
उत्तर अमरकंटक