1- खाना पकाने के लिए काम में लायी जाने वाली गैस एक मिश्रण है-
उत्तर- ब्यूटेन और प्रोपन का
2- एथेनॉल को विकृत करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- मिथाइल एल्कोहल
3- मार्श गैस में मुख्यत: है-
उत्तर- CH4
4- गोबर गैस के ज्वलनशील भाग का अधिकांश भाग होता है-
उत्तर- मीथेन
5- अपस्फोटन किस यौगिक द्वारा कम की जा सकती है-
उत्तर- टैट्रा-इथाल लेड द्वारा
6- बालों को रंगने के लिए कौन-सा रसायन प्रयुक्त किया जाता है-
उत्तर- पैरा-फिनाइल डाइएमीन
7- मच्छर भगाने वाली दवाओं में सक्रिय रसायन है-
उत्तर- एलिथ्रिन
8- ”गैसोहॉल” पर्यावरण मित्र ईंधन है, जो …… के मिश्रण से बनता है-
उत्तर- पेट्रोल तथा इथेनॉल
9- भोपाल गैस घटना में सर्वाधिक विषैली गैस कौन-सी थी?
उत्तर- मिथाइल आइसो साइनेट
10- फार्मेल्डिहाइड कार्बन यौगिक किस हाइड्रोकार्बन से प्राप्त किया जाता है-
उत्तर- मिथेन